scorecardresearch
 

अंग्रेज दिन में औसतन तीन बार बोलते हैं झूठ

आप इस बात पर यकीन करें या न करें, लेकिन एक अंग्रेज दिन में औसतन तीन बार झूठ बोलता है.

Advertisement
X

आप इस बात पर यकीन करें या न करें, लेकिन एक अंग्रेज दिन में औसतन तीन बार झूठ बोलता है.

एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि ब्रिटिश वयस्कों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि झूठ किस बारे में बोलना है. कई बार वे कहां पर हैं, इसके बारे में, कई बार कामकाज के घंटों के बारे में और घर पर किए जाने वाले कामकाज के बारे में झूठ बोलते हैं.

शोधकर्ताओं ने यह दुर्भाग्यपूर्ण बात भी पायी कि सहकर्मियों, मित्रों और बॉस के साथ झूठ बोलने वाले लोगों के जीवनसाथी भी कुछ पीछे नहीं रहते. तीन हजार लोगों पर किए गए सर्वेक्षण से पता चलता है कि एक-तिहाई से अधिक ब्रिटेनवासी नियमित रूप से झूठ बोलते हैं, ताकि उनकी जिंदगी आसान बनी रहे.

सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि इस मामले में कि कितने लोगों से उन्होंने सेक्स संबंध बनाए, इस मामले में एक-तिहाई से अधिक लोग पूरी तरह से अपने जीवनसाथी के साथ ईमानदार नहीं हैं. लगभग सभी पुरुषों ने बढ़ा-चढ़ाकर कहा कि वे इतनी महिलाओं के साथ रात गुजार चुके हैं, जबकि अधिसंख्यक महिलाओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथी से बेवफाई की है.

Advertisement

सर्वेक्षण कराने वाली ट्वेंटियथ सेंचुरी फाक्स होम एंटरटेनमेंट कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘यह बेहद हैरान करने वाला है कि इतने लोग झूठ बोलते हैं. अधिकतर मौकों पर ऐसा लगा कि वे अपनी जिंदगी को परेशानियों से मुक्त रखने के लिए झूठ बोलते हैं.’’

Advertisement
Advertisement