scorecardresearch
 

मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा पायलट

भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 ‘बाइसन’ पंजाब के पटियाला जिले में शांबू के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में विमान का पायलट बाल-बाल बच गया है.

Advertisement
X
मिग-21
मिग-21

भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 ‘बाइसन’ पंजाब के पटियाला जिले में शांबू के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में विमान का पायलट बाल-बाल बच गया है.

आईएएफ के एक प्रवक्ता ने दिल्ली में बताया कि यह विमान अंबाला से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला था और 10 बज कर 47 मिनट पर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीएस गिल ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक, यहां से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर शांबू के निकट यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

शांबू पुलिस स्टेशन के थाना अधीक्षक मंजीत सिंह ने बताया कि धान की खेत में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही पायलट उसमें से बाहर निकल गया था.

उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

इस दुर्घटना की पड़ताल के लिए जांच के आदेश दिये गये हैं.

Advertisement
Advertisement