दिल्ली में पारा रविवार को सामान्य पर था, लेकिन काफी उमस होने के कारण दिल्लीवालों को पसीने की समस्या से दो-चार होना पड़ा.
हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार का दिन सुहाना हो सकता है, क्योंकि कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है.
शनिवार के 37.3 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले रविवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा, जो कि सामान्य है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 24.5 डिग्री था.
राष्ट्रीय राजधानी में आद्रता 49 से 96 फीसदी रही.