scorecardresearch
 

मर्सिडीज तीन साल में उतारेगी 10 नए ब्रांड, नंबर एक पर नजर

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने एक बार फिर से बीएमडब्ल्यू को पछाड़ते हुए 2015 तक भारत के लग्जरी कार बाजार की शीर्ष कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए वह तीन साल में 10 नए ब्रांड लाएगी.

Advertisement
X
मर्सिडीज बेंज
मर्सिडीज बेंज

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने एक बार फिर से बीएमडब्ल्यू को पछाड़ते हुए 2015 तक भारत के लग्जरी कार बाजार की शीर्ष कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए वह तीन साल में 10 नए ब्रांड लाएगी. वहीं इस समय लग्जरी कार बाजार की शीर्ष कंपनी बीएमडब्ल्यू भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.

बीएमडब्ल्यू ने कहा है कि वह शीर्ष स्थान को नए सिरे से परिभाषित करेगी और अपने ब्रांड स्थान को एक नए स्तर पर ले जाएगी. साथ ही कंपनी का उपभोक्ता संतुष्टीकरण, प्रौद्योगिकी और पसंद की नियोक्ता जैसी बातों में आगे जाने का इरादा है. मर्सिडीज बेंज इंडिया के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) देबाशीष मित्रा ने कहा, ‘भारतीय बाजार के अनुरूप हमारा समूचा पोर्टफोलियो अगले तीन साल में आएगा. मुझे लगता है कि उस समय तक हमारे 9 या 10 नए ब्रांड होंगे.’

उन्होंने बताया कि कंपनी के नए उत्पादों में छोटी कारें भी शामिल होंगी. बीएमडब्ल्यू से लग्जरी कार बाजार में शीर्ष स्थान गंवाने के बारे में मित्रा ने कहा, ‘हम जिस भी वर्ग में हैं, ई-क्लास को छोड़कर सबमें शीर्ष पर हैं. नंबर का खेल वास्तव में तभी शुरू होगा जब लग्जरी कार विनिर्माताओं के सभी उत्पाद यहां होंगे.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब हमारे सभी उत्पाद यहां होंगे, तब हम 2015 में भारत में लग्जरी कार बाजार में शीर्ष स्थान हासिल करने का प्रयास करेंगे. 2009 में बीएमडब्ल्यू ने मर्सिडीज को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था.

Advertisement
Advertisement