scorecardresearch
 

खुला हाथी लाख का, बंद हाथी सवा लाख का: मायावती

यूपी की सीएम मायावती ने लखनऊ में अपना जन्मदिन तो मनाया, लेकिन चुनावों की वजह से जश्न जोरदार नहीं रहा. मायावती ने इस मौके पर अपने समर्थकों और नेताओं से मिली.

Advertisement
X

यूपी की सीएम मायावती ने लखनऊ में अपना जन्मदिन तो मनाया, लेकिन चुनावों की वजह से जश्न जोरदार नहीं रहा. मायावती ने इस मौके पर अपने समर्थकों और नेताओं से मिली.

उन्होंने विधानसभा चुनावों के लिए 403 बीएसपी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की. और दावा किया कि साफ सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट देने की कोशिश की गई है.

इस सूची में अनुसूचित जाति के 88 उम्मीदवारों, अन्य पिछड़ी जाति के 113, (मुस्लिमों सहित) 85 अल्पसंख्यकों और 74 ब्राह्मणों सहित अगड़ी जाति के 117 उम्मीदवारों सहित अन्य उम्मीदवारों को टिकट दिया.

जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी आत्मकथा भी रिलीज की. इस मौके पर मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कुछ गलत लोगों ने हमारे कैडर के लोगों को अपनी तरह बना दिया है.

मायावती ने चुनाव आयोग के फैसले पर भी टिप्पणी की और कहा कि खुला हाथी लाख का और बंद हाथी सवा लाख का.

Advertisement
Advertisement