scorecardresearch
 

मायावती ने दिया एथलीट सोनू मामले की त्वरित जांच का आदेश

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अम्बेडकर नगर की एथलीट सोनू सिन्हा को चलती ट्रेन से फेंके जाने की घटना की त्वरित जांच का आदेश देते हुए उन्हें एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इस घटना में सोनू का पैर कट गया था.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अम्बेडकर नगर की एथलीट सोनू सिन्हा को चलती ट्रेन से फेंके जाने की घटना की त्वरित जांच का आदेश देते हुए उन्हें एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इस घटना में सोनू का पैर कट गया था.

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने बरेली के डीआईजी को इस घटना की त्वरित जांच का आदेश देते हुए कहा कि इस घटना में शामिल दोषी व्यक्तियों को कडी से कडी सजा दी जाये. साथ ही उन्होंने इस हादसे में घायल सोनू की समुचित देख-रेख एवं चिकित्सा किये जाने के भी निर्देश दिये.

ज्ञातव्य है कि नौकरी के लिए इन्टरव्यू देने जा रही एथलीट सोनू को बरेली के पास पद्मावत एक्सप्रेस में सोमवार को बदमाशों ने लूटने के प्रयास में असफल होने पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था, जिससे दूसरे ट्रैक पर गिरी सोनू एक अन्य ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसका एक पैर कट गया था.

Advertisement
Advertisement