scorecardresearch
 

सोनू को दो लाख रुपये देगा खेल मंत्रालय

खेल मंत्री अजय माकन ने राष्ट्रीय स्तर की वालीबाल और फुटबाल खिलाड़ी अरुणिमा उर्फ सोनू सिन्हा को चिकित्सकीय मदद के लिये दो लाख रुपये मुहैया कराने की घोषणा की. सोनू को सोमवार को बरेली के निकट चली रेलगाड़ी से नीचे फेंक दिया गया था जिससे उनका बायां पांव कट गया था.

Advertisement
X
सोनू सिन्हा
सोनू सिन्हा

खेल मंत्री अजय माकन ने राष्ट्रीय स्तर की वालीबाल और फुटबाल खिलाड़ी अरुणिमा उर्फ सोनू सिन्हा को चिकित्सकीय मदद के लिये दो लाख रुपये मुहैया कराने की घोषणा की. सोनू को सोमवार को बरेली के निकट चली रेलगाड़ी से नीचे फेंक दिया गया था जिससे उनका बायां पांव कट गया था.

माकन ने पहले तुरंत ही उनके उपचार के लिये 25 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो सरकार उन्हें अधिक वित्तीय मदद भी मुहैया कराएगी.

रेल मंत्रालय ने भी सोनू का नौकरी देने का आश्वासन दिया जिनका बरेली के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विवेक सहाय ने कहा कि रेलवे उनके उपचार में आने वाले सारे खर्च का वहन करेगा और उन्हें कृत्रिम पांव भी उपलब्ध कराएगा.

माकन ने कहा, ‘खेल मंत्रालय ने साई अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद 25 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. हमने अब उनके उपचार के लिये चिकित्सकीय मुआवजे के तौर दो लाख रुपये देने का फैसला किया है.’

उन्होंने कहा, ‘खेल मंत्रालय को जैसे ही इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का पता चला, हमने भारतीय खेल प्राधिकरण के तीन अधिकारियों को अस्पताल में उनसे मिलने भेजा जहां सोनू भर्ती है. उनसे जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिये गया था.’

Advertisement

माकन ने कहा, ‘रिपोर्ट मिलने के बाद हमने उन्हें उपचार के लिये दो लाख रुपये देने का फैसला किया और यदि जरूरत पड़ी तो हम उन्हें सर्वश्रेष्ठ उपचार मुहैया कराने के लिये अधिक धनराशि देंगे.

माकन ने इसके साथ ही उत्तर प्रदेश शासन से इस मामले की जांच में तेजी लाने और रेलगाड़ियों में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये कहा.

उन्होंने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश सरकार से भी इस खिलाड़ी की मदद के लिये अपील कर रहा हूं. सोनू सिन्हा की देखभाल करना उत्तर प्रदेश प्रशासन का कर्तव्य है. उसने 2002 में राष्ट्रीय स्कूल खेलों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था और यह घटना बरेली के निकट घटी है. इसलिए मैं चाहता हूं कि वह उनकी मदद करे और उन्हें पर्याप्त मुआवजा दे.’

राष्ट्रीय स्तर की 23 वर्षीय खिलाड़ी सोनू को लूटपाट का विरोध करने पर तीन व्यक्तियों ने चेनाटी और बरेली रेलवे स्टेशन के बीच पदमावत एक्सप्रेस से नीचे फेंक दिया था. जब वह ट्रैक पर गिरी तो पास वाले ट्रैक पर चल रही अन्य रेलगाड़ी की चपेट में आ गयी जिससे उनका बायां पांव घुटने के नीचे से कट गया. उन्हें बरेली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.

Advertisement

वह अगले महीने होने वाली सीआईएसएफ की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिये नोयडा के गौतम बुद्ध नगर आ रही थी.

माकन ने इसके साथ ही पत्रकारों को बताया कि उन्होंने गृह मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय को भी इस वालीबाल खिलाड़ी को उपयुक्त नौकरी देने के लिये पत्र लिखा है. वह रेलगाड़ी में यात्रा कर रही थी जबकि सीआईएसएफ की परीक्षा में शामिल होने के लिये आ रही थी जो कि गृहमंत्रालय के अधीन आता है.

Advertisement
Advertisement