scorecardresearch
 

यासिर हमीद को पाक उच्चायोग ने तलब किया

पाकिस्तानी टीम के मैच फिक्सिंग में लिप्त रहने का सनसनीखेज खुलासा करने वाले यासिर हमीद को रविवार को पाक उच्चायोग ने तलब किया.

Advertisement
X

पाकिस्तानी टीम के मैच फिक्सिंग में लिप्त रहने का सनसनीखेज खुलासा करने वाले यासिर हमीद को रविवार को पाक उच्चायोग ने तलब किया.

यासिर दोपहर बाद पाक उच्चायोग पहुंचे तथा उन्होंने उच्चायुक्त वाजिद शमसुल हसन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट से मुलाकात की. ब्रिटिश टेबलायड न्यूज आफ द वर्ल्ड ने यासिर का वीडियो इंटरव्यू जारी किया है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया है कि कई पाकिस्तानी खिलाड़ी नियमित रूप से मैच फिक्स करते हैं.

Advertisement
Advertisement