घरेलू बाजर में वर्चश्व बनाए रखने में लगी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने इस वित्तवर्ष के पहले 10 महीनों में ही दस लाख की बिक्री की आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले वित्तवर्ष में यह 10 लाख कारें बेचने वाली भारत की पहली कंपनी बनी थी.
अप्रैल से दिसंबर 2010-11 के दौरान कंपनी ने कुल 9,27,655 इकाइयों की बिक्री की थी जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों शामिल हैं. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '25 जनवरी के अनुसार घरेलू थोक बिक्री 73,874 इकाइयों की हुई जबकि निर्यात के आंकड़ों को इस महीने के अंत में एकत्रित किया जायेगा. इसके बावजूद हम चालू वित्तवर्ष के लिए 10 लाख के आंकड़ों के स्तर को लांघ चुके हैं.'
सम्मिलित रूप से जनवरी के निर्यात आंकड़ों के बगैर अप्रैल जनवरी की अवधि में मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री 10,01,529 इकाइयों की हुई. मौजूदा समय में एमएसआई अपनी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कापरेरेशन की कुल वैश्विक बिक्री आकार में करीब 50 प्रतिशत का योगदान करती है.
वित्तवर्ष 2009-10 में एमएसआई की कुल बिक्री 10,18,365 इकाई थी. मारुति मानेसर में तीसरे संयंत्र की स्थापना कर रही है जिसपर 1,925 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसकी क्षमता 2.5 लाख इकाई वाषिर्क की होगी. कंपनी पहले ही वहां 1,700 करोड़ रुपये के निवेश से दूसरे संयंत्र को स्थापित कर चुकी है जिसकी वाषिर्क क्षमता भी 2.5 लाख इकाई होगी.
मानेसर में 1,700 करोड़ के खर्च से स्थापित हो रहा दूसरा संयंत्र जनवरी 2012 में और तीसरा संयंत्र उसी साल के अंत या 2013 के आरंभ में शुरू होने की उम्मीद है. मौजूदा समय में एमएसआई में सुजुकी की हिस्सेदारी 54.2 प्रतिशत है. गुड़गांव में मारुति के पहले संयंत्र की वाषिर्क क्षमता 8,50,000 इकाई की है. जबकि मानेसर का पहला संयंत्र वर्ष में 3,50,000 इकाई का उत्पादन कर सकता है.