scorecardresearch
 

मारुति ने फिर हासिल की 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अक्तूबर में जबरदस्त बिक्री के बल पर फिर से 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली.

Advertisement
X

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अक्तूबर में जबरदस्त बिक्री के बल पर फिर से 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली.

लगातार चार महीने कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से कम रही. सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्तूबर में 91,754 कारें बेची, जबकि इस दौरान देश में 1,82,992 कारें बिकीं. इस तरह से घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 50.14 प्रतिशत रही.

कंपनी की बिक्री में सबसे अधिक योगदान आल्टो, वैगन-आर, एस्टिलो, स्विफ्ट, रिट्ज और ए-स्टार माडलों का रहा. अक्तूबर में कंपनी ने इन माडलों की 77,502 कारें बेची. अक्तूबर में कंपनी की कुल बिक्री 1,18,908 कारों की रही जिसमें निर्यात शामिल है.

Advertisement
Advertisement