झारखंड के गोड्डा जिले में संदिग्ध माओवादियों ने रेल पटरियों से फिश प्लेटें हटा दीं जिसके कारण एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के कारण बिहार के कहलगांव स्थित एनटीपीसी संयंत्र को कोयले की आपूर्ति बाधित हो गई.
एनटीपीसी सूत्रों ने बताया कि डेहरी के नजदीक माओवादियों ने रेल की पटरियों से फिश प्लेटें हटा दीं. इसके कारण ललमटिया से एनटीपीसी संयंत्र तक कोयला आपूर्ति करने वाली एक मालगाड़ी के छह खाली डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. कोयले की आपूर्ति बाधित होने से उर्जा उत्पादन पर असर पड़ सकता है.
माओवादियों ने इस घटना की जिम्म्मेवारी लेते हुए दुर्घटनास्थल पर कई पर्चें भी छोड़े हैं. बाधित रेल सेवा को बहाल करने के प्रयास जारी हैं.