संदिग्ध माओवादियों ने प्रदेश के कंधमाल जिले में बारूदी सुरंग से एक एंबुलेंस उड़ा दी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहराज ने बताया कि हमें कंधमाल के ब्रहमनीगांव में कल रात बारूदी सुरंग से एक एंबुलेंस में विस्फोट की घटना में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक आर के शर्मा ने बताया कि मरने वालों में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एक मरीज और एक एंबुलेंस चालक शामिल है. एंबुलेंस गदापुर से ब्रहमनीगांव जा रही थी.