बिहार के गया जिले में नक्सलियों ने बुधवार तड़के दो अलग-अलग स्थानों पर धावा बोलकर मोबाइल कंपनी का एक टावर और एक सरकारी स्कूल को धमाके में उड़ा दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हथियारबंद नक्सलियों ने इमामगंज थाना अंतर्गत लटुआ में बीएसएनएल कंपनी के एक टावर तथा बांके बाजार स्थित खजुराही मध्य विद्यालय में विस्फोट किया.
उन्होंने बताया कि नक्सलियों की धर पकड के लिए अभियान चलाया जा रहा है.