माओवादियों की पुरजोर तरीके से निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने उन्हें आतंकवादियों की संज्ञा दी जिनका माओत्से तुंग की विचारधाराओं से कोई लेना-देना नहीं है.
मुख्यमंत्री ने माकपा मुख्यालय में माकपा नेता नीलोत्पल बसु की एक पुस्तक के विमोचन समारोह में कहा, ‘तथाकथित माओवादियों द्वारा जंगलमहल में लगातार की जा रही हत्याओं का माओ की विचारधारा से कोई लेना देना नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘वे माओवाद प्रभावित जंगलमहल में अव्यवस्था फैलाने और शांति बाधित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो मेरी सरकार और अधिक बर्दाश्त नहीं करेगी.’ बुद्धदेव ने तृणमूल कांग्रेस पर माओवादियों से हाथ मिलाने और माकपा कायकर्ताओं को मारने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रदेश पर कब्जा करने के इरादे से पश्चिम मेदनीपुर जिले में प्रभाव क्षेत्र बढ़ाने का प्रयास कर रही है और इस तरह के सपनों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि न तो माओवादियों और ना ही तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश में कोई स्थान है.
उन्होंने दावा किया कि आम जनता, आदिवासी और किसान उनसे अलग हो गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सख्ती से ऐसी ताकतों से निपटेगी. उन्होंने कहा, ‘जंगलमहल के लोग अब इन बुरी ताकतों से संघर्ष कर रहे हैं.’