scorecardresearch
 

माओवादियों ने जिलाधिकारी की रिहाई के लिए ताजा मांगें रखीं

माओवादियों ने मलकानगिरि के जिलाधिकारी आर वी कृष्णा को रिहा करने के लिए पांच प्रमुख नक्सलियों को तुरंत रिहा करने तथा मध्यस्थता प्रक्रिया में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को शामिल करने की ताजा मांग की.

Advertisement
X

माओवादियों ने मलकानगिरि के जिलाधिकारी आर वी कृष्णा को रिहा करने के लिए पांच प्रमुख नक्सलियों को तुरंत रिहा करने तथा मध्यस्थता प्रक्रिया में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को शामिल करने की ताजा मांग की.

हालांकि नक्सली नेता गंती प्रसादम को उड़ीसा उच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी, लेकिन माओवादियों ने श्रीरामालू श्रीनिवासालू तथा एक शीर्ष माओवादी की पत्नी पद्मा समेत पांच अन्य माओदवादियों को रिहा करने की मांग की है.

इसी बीच मध्यस्थ जी हरगोपाल ने कहा कि उड़ीसा सरकार श्रीनिवासालू को रिहा करने पर राजी हो गयी और उन्हें एक मामले में जमानत भी मिल गयी है, लेकिन कुछ अन्य मामलों में उसे आंध्र प्रदेश भेजा जाना होगा जो राज्य सरकार के दायरे से बाहर है. अग्निवेश के बारे में हरगोपाल का कहना था कि इस चरण में उन्हें शामिल करना संभव नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement