जोधपुर की विशेष अदालत (सीबीआई) ने लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में न्यायिक हिरासत में चल रहे बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और परस राम बिश्नोई की न्यायिक हिरासत की अवधि 6 जनवरी तक बढा दी है.
जेल पुलिस ने मदेरणा और परस राम बिश्नोई की न्यायिक हिरासत की अवधि शनिवार को समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किया था. अदालत ने दोनों अभियुक्तों को छह जनवरी तक फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सीबीआई लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में अभी तक बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा,परस राम बिश्नोई,सही राम, बलदेव, सोहन लाल, शहाबुद्दीन, कांग्रेस विधायक मलखान सिंह और लापता नर्स भंवरी देवी के पति अमर चंद नट को गिरफतार कर चुकी है.
मलखान सिंह और इस प्रकरण का मुख्य आरोपी समझा जा रहा सहीराम सीबीआई की हिरासत में है जबकि शेष न्यायिक हिरासत में है.