scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र HSC Result 2011 घोषित

महाराष्‍ट्र बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. कुल मिलाकर 70 फीसदी से ज्‍यादा छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्‍त की है.देश के विभिन्‍न बोर्डों के परीक्षा परिणाम को देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
X
HSC Result 2011
HSC Result 2011

महाराष्‍ट्र बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. कुल मिलाकर 70 फीसदी से ज्‍यादा छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्‍त की है.

MAHARASHTRA EXAMINATION RESULTS 2011: महाराष्‍ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें. http://mahresult.nic.in/

कोल्‍हापुर डिविजन में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत सबसे अधिक रहा. यहां 82.55 फसदी छात्रों ने परीक्षा पास की. उसके बाद क्रमश: पुणे (79.32 फीसदी), मुंबई (77.03 फीसदी), नासिक (76.90 फीदसी), नागपुर (67.13 फीसदी), औरंगाबाद (59.30 फीसदी) और लातुर (56.57 फीसदी) के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया.

राज्‍य में 13,30,101 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में हिस्‍सा लिया था जिसमें 4,35,999 छात्र थे जबकि 3,83,503 छात्राएं पास हो सकीं.

देश के विभिन्‍न बोर्डों के परीक्षा परिणाम को देखने के लिए यहां क्लिक करें.
http://bit.ly/result-2011

Advertisement
Advertisement