scorecardresearch
 

शिवराज को 'घोषणावीर' कहने वाले सांसद हटाए गए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अधिकांश मंत्रियों को 'घोषणावीर' कहना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा को महंगा पड़ गया है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अधिकांश मंत्रियों को 'घोषणावीर' कहना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा को महंगा पड़ गया है.

पार्टी ने प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पद से उनकी छुट्टी करने के साथ 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है.

गौरतलब है कि उज्जैन में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शर्मा ने कहा था कि 'राज्य सरकार के अधिकांश मंत्री लगातार घोषणाएं किए जा रहे हैं, आखिर वे ऐसा क्यों न करें, क्योंकि उनका मुखिया भी तो घोषणाएं करता है. इस तरह सभी घोषणावीर हो गए हैं. घोषणाएं कर दी जाती हैं, जो अखबारों मे छप जाती हैं और वाहवाही लूट ली जाती है.'

शर्मा ने इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. शर्मा की इस टिप्पणी को पार्टी संगठन ने गंभीरता से लिया है. पार्टी के प्रवक्ता ब्रजेश लूनावत ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा ने शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटाने के साथ 'कारण बताओ' नोटिस भी जारी किया है.

Advertisement
Advertisement