भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष तथा राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सरकार के तमाम मंत्रियों को 'घोषणावीर' करार दिया. वह अधिकारियों के लिए अपशब्द तक कहने से नहीं हिचके.
उज्जैन में चल रहे विकास कार्यों को लेकर नगरीय निकाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शर्मा ने कहा, 'प्रदेश सरकार के मंत्री लगातार तरह-तरह की घोषणाएं किए जा रहे हैं. आखिर वे ऐसा क्यों न करें जब उनके मुखिया भी ऐसा ही करते हों.'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक घोषणावीर हो गए हैं. वे घोषणाएं कर देते हैं, जो अखबारों में छप जाती हैं लेकिन बात वहीं की वहीं रह जाती है. शर्मा ने उज्जैन में होने वाले विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि घोषणाएं तो 56 करोड़ रुपये मंजूर किए जाने की हो चुकी हैं, मगर महापौर का कहना है कि सिर्फ एक करोड़ रुपये आए हैं.
उन्होंने कहा कि वह सक्रिय व्यक्ति हैं, लिहाजा एक-एक घोषणा पर नजर रखते हैं. सिंहस्थ योजना के लिए एक बार 50 करोड़ व दूसरी बार छह करोड़ रुपये मंजूर किए गए, लेकिन सिर्फ एक करोड़ रुपये आए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी काम नहीं कर सकते, वे इस्तीफा देकर चले जाएं.
शर्मा ने कहा, 'प्रदेश की जनता ने उन्हें दो तिहाई बहुमत देकर सरकार बनाने का अवसर दिया है. विकास कार्य कराना उनकी जिम्मेदारी है, अगर अधिकारी नहीं सुनते तो उन्हें हटाया जाए.' शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा, 'अगर आपके अधिकारी नामर्द हैं तो उन्हें मर्द बनाओ, फिर भी वे नहीं सुधरते हैं तो उन्हें उज्जैन से भगाओ. इसके लिए मैं सार्वजनिक मंच से साथ दूंगा और मुख्यमंत्री से बात करूंगा.'