क्या हुआ था उन दिनों जब टीम अन्ना सरकार के नुमाइंदों से लोकपाल बिल के मसौदे पर चर्चा कर रही थी. उन 9 बैठकों का पिटारा खुल चुका है. एक आरटीआई आवेदन के जरिए एक सीडी बाहर आई है जिसमें उन तमाम बातचीत की रिकॉर्डिंग है जो टीम अन्ना और सरकार के नुमाइंदों के बीच हुई थी.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
इस रिकॉर्डिंग से साफ है कि कई ऐसे मुद्दे थे जिनपर दोनो पक्षों में मतभेद थे. लेकिन सरकार ने भरोसा दिलाया था कि चर्चा सभी मुद्दों पर होगी.
रिकॉर्डिंग के अनुसार पारदर्शिता के मसले पर भी टीम अन्ना चिंता झलकी. वे नहीं चाहते थे कि बंद कमरों में हुई इस मुलाकात से कोई ऐसा संदेश बाहर आए जिससे जनता में उनके बारे में गलत धारणा बने.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'हम बातचीत की गोपनियता में यकीन नहीं करते, ये आपकी सलाह थी, इसमें (बातचीत के दस्तावेज) लिखा है कि चेयरमैन ने बातचीत के मसौदे को गोपनिय रखने का जिक्र किया जिसका अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया. हमारी सलाह है कि दस्तावेज में से ये पैराग्राफ हटा दिए जाएं.
भ्रष्टाचार के खिलाफ आप भी लें शपथ
ये रिकॉर्डिंग एक आरटीआई आवेदन के जरिए बाहर आई है. अबतक 9 बैठकों के ऑडियो सीडी जारी किए गए हैं. इस रिकॉर्डिंग से ये साफ है कि एक बात पर दोनो ही पक्ष रज़ामंद थे वो ये कि इस बातचीत की आधी-अधूरी खबरें न लीक हों.