scorecardresearch
 

अन्‍ना शुक्रवार को जाएंगे रामलीला मैदान

जनलोकपाल को लेकर अनशन कर रहे समाजसेवी अन्‍ना हजारे गुरुवार को रामलीला मैदान नहीं जा सकेंगे. चूंकि रामलीला मैदान में तैयारियां अभी पूरी नहीं हो सकी हैं, इसलिए टीम अन्‍ना ने यह निर्णय किया.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

जनलोकपाल को लेकर अनशन कर रहे समाजसेवी अन्‍ना हजारे गुरुवार को रामलीला मैदान नहीं जा सकेंगे. चूंकि रामलीला मैदान में तैयारियां अभी पूरी नहीं हो सकी हैं, इसलिए टीम अन्‍ना ने यह निर्णय किया.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

अन्‍ना हजारे के करीबी सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि अन्‍ना से मैदान को लेकर बातचीत हुई, फिर यह सहमति बनी कि वे सारी तैयारियां होने पर शुक्रवार को रामलीला मैदान जाएंगे.

 अन्‍ना ने जगाई क्रांति की अलख... | LIVE TV

गौरतलब है कि टीम अन्ना के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की घोषणा के बाद से रामलीला मैदान में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं. टीम अन्ना ने जैसे ही उसके और सरकार के बीच रामलीला मैदान में अनशन करने संबंधी समझौता होने की घोषणा की, वैसे ही दिल्ली नगर निगम ने रामलीला मैदान की साफ-सफाई में अपने कर्मचारी लगा दिये.

 क्‍या हैं हलफनामे की शर्तें | क्‍या है जन लोकपाल?

Advertisement

रामलीला मैदान के साफ-सफाई अभियान की देखरेख दिल्ली नगर निगम के आयुक्त केएस मेहरा कर रहे हैं. मेहरा ने मैदान के साफ-सफाई अभियान के नेतृत्व के लिए उपायुक्त की नियुक्ति की है.

 LIVE: अन्‍ना के आंदोलन पर साहिल जोशी से चैट

दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे चाहते हैं कि रामलीला मैदान जल्द से जल्द विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार हो जाए. इसके लिए वहां सफाई कर्मचारी लगा दिये गये हैं और मशीनों द्वारा भी गंदगी और कचरा साफ किया जा रहा है.

एक वरिष्ठ पुलिस अघिकारी ने कहा कि मैदान में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए उचित संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की जाएगी.

Advertisement
Advertisement