लोकपाल विधेयक के खिलाफ 16 अगस्त से प्रस्तावित गांधीवादी अन्ना हज़ारे के अनशन से पहले उनके साथी कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन तेज करते हुए ऐलान किया कि अब वे आर पार की लड़ाई के मूड में हैं. हज़ारे पक्ष ने विधेयक में बदलाव के लिये सीधे कांग्रेेस महासचिव राहुल गांधी से कदम उठाने की अपील की.
हज़ारे पक्ष ने आगाह किया कि अगर दिल्ली पुलिस ने उन्हें शहर में कहीं प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी तो वे गिरफ्तारियां देकर जेल में अनशन करेंगे और देशवासियों से एक सप्ताह के भारत बंद की अपील करेंगे.
हज़ारे के साथी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर रविवार को लोकपाल विधेयक की प्रतियां जलायी गयीं. इसके बाद मोमबत्तियां जलाने इंडिया गेट जाना चाह रहे हज़ारे के समर्थकों को भारी तादाद में मौजूद दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मियों ने रोक दिया. इसके कारण प्रदर्शन स्थल पर कुछ समय के लिये पुलिस और हज़ारे समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति रही.
केजरीवाल ने समर्थकों से कहा कि जनभावनाओं के खिलाफ और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले विधेयक के विरोध में हम सरकार के प्राधिकार को चुनौती देते हैं. हमें लगता है कि अगर आज हम नहीं लड़े तो कई वषरें तक हमें यह मौका नहीं मिलेगा. अब लड़ाई आर पार की होगी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हमें 16 अगस्त से आंदोलन की अनुमति नहीं दे रही है. अगर हमें अनुमति नहीं मिली तो हम गिरफ्तारियां देंगे और अनशन जेल में होगा.
केजरीवाल ने कांग्रेस महासचिव राहुल से भी अपील की कि वह समाज के सदस्यों द्वारा सरकार को दिये जनलोकपाल विधेयक पर विचार कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के हित में कदम उठायें.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.