देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.55 PM: दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों 37 रन से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने कहा कि दिल्ली के बल्लेबाजों खासकर वीरेंद्र सहवाग की आक्रामक बल्लेबाजी से मैच उनके हाथ से निकल गया.
11.35 PM: वीरेंद्र सहवाग और केविन पीटरसन के आक्रामक अर्धशतकों की बदौलत 207 रन बनाने के बाद उम्दा गेंदबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस को 37 रन से हराकर नंबर वन पर अपना कब्जा बरकरार रखा.
9.35 PM: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य में पार्टी की नींव को मजबूत बनाएं तथा उन्होंने राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय की भी बात कही.
8.55 PM: गुजरात के मेहसाणा जिले में 2002 के गोधरा दंगों के दौरान दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर देने के आरोपी 109 लोगों को बरी कर दिया.
7.35 PM: मुंबई ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला.
7.05 PM: राष्ट्रपति ने पुणे की विवादित जमीन लेने से किया इनकार. जमीन पर बन रहा था राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के लिए घर. रिटायरमेंट के बाद रहने के लिए बन रहा था घर.
6.25 PM: लंदन में दफ्तर में 4 लोगों को बंधक बनाया. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. एक व्यक्ति ने 4 लोगों को बंधक बनाया.
6.20 PM: मनोनयन के लिए सचिन को बधाईः लता मंगेशकर.
6.01 PM: गुजरात में भारतीय मछुआरों पर फायरिंग. सागर कृपा नामक बोट पर की फायरिंग. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग.
5.54 PM: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ए रामदौस के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट. भ्रष्टाचार मामले में दायर की चार्जशीट.
3.15 PM: आरुषि केस: सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली नूपुर तलवार को राहत, 30 मई को गाजियाबाद अदालत में करना होगा सरेंडर.
3.07 PM: रिश्वत कांड: बंगारु लक्ष्मण के खिलाफ सजा का ऐलान शनिवार को.
2.25 PM: रिश्वत मामले में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारु लक्ष्मण दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा.
1.41 PM: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष बंगारु लक्ष्मण कोर्ट पहुंचे, सीबीआई की विशेष अदालत सुनाएगी बंगारु लक्ष्मण पर फैसला.
12.45 PM: प्रधानमंत्री से मिल रही हैं सोनिया गांधी.
12.39 PM: यूपी: प्रमोशन में आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज.
12.30 PM: वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, राज्यसभा सांसद के साथ मेरा पहला मैच. आईपीएल-5 में आज दिल्ली और मुंबई का है मुकाबला.
12.20 PM: TMC सांसदों की PM से मुलाकात, पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पैकेज की मांग.
12.10 PM: पेट्रोलियम मंत्रालय की वित्त मंत्रालय से सिफारिश, एक्साइज ड्यूटी में 6 रुपये की कटौती करे मंत्रालय, वित्त मंत्रालय ने किया टैक्स घटाने से इंकार.
12.05 PM: पेट्रोलियम मंत्रालय की वित्त मंत्रालय से सिफारिश, एक्साइज ड्यूटी में 6 रुपये की कटौती करे मंत्रालय.
11.44 AM: इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, 31 मई तक शशांक शेखर को खाली करना होगा सरकारी बंगला.
11.30 AM: चिदंबरम के इस्तीफे की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामा, हंगामे के बाद लोकसभा 12 बजे तक स्थगित.
11.22 AM: पितृत्व विवाद: हाइकोर्ट ने कहा, एन डी तिवारी को डीएनए टेस्ट कराना होगा, टेस्ट ना कराएं तो पुलिस की मदद ले सकते हैं याचिकाकर्ता.
10.46 AM: शिवसेना ने कहा, पहले सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिले.
10.16 AM: पानीपत: पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, पूर्व सरपंच के गार्ड की भी हत्या.
10.00 AM: हैदराबाद एयरपोर्ट से 2 लोग 45 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार, दुबई से भारत आए थे दोनों शख्स.
08.40 AM: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह पांच मई को राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगी.
08.10 AM: भंवरी मामला: अदालत ने खेतासर की याचिका पर सीबीआई को नोटिस दिया.
07.46 AM: सचिन के राज्यसभा सांसद बनने की मुहर पर टीम अन्ना ने उठाए सवाल, किरण बेदी ने कहा, सचिन खुद का इस्तेमाल ना होने दें, कई क्रिकेटरों ने भी जताई हैरानी.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.45 AM: आरुषि हत्याकांड में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, नुपूर तलवार की पुर्नविचार याचिका पर होगा विचार.