scorecardresearch
 

मिशन 2014 की तैयारी में जुटे राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य में पार्टी की नींव को मजबूत बनाएं तथा उन्होंने राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय की भी बात कही.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य में पार्टी की नींव को मजबूत बनाएं तथा उन्होंने राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय की भी बात कही.

राहुल ने कहा, ‘महाराष्ट्र में हमारा राकांपा के साथ गठजोड़ है. लेकिन कांग्रेस को सभी जिलों में स्वयं को मजबूत करना चाहिए. कुछ जिले हैं जहां हमारी स्थिति मजबूत है लेकिन 10-12 जिले ऐसे हैं जहां हमारी स्थिति कमजोर है. हमें इन कमजोरियों पर काबू पाना चाहिए.’ 41 वर्षीय राहुल मटूंगा में ‘इंडियन जिमखाना’ में पार्टी कार्यकर्ताओं केा संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं कांग्रेस शासित राज्यों में जाता हूं मुझे एक ही शिकायत मिलती है कि राज्य सरकार और पार्टी के बीच कोई समन्वय नहीं है. यहां भी मुझे ऐसी ही शिकायतें मिली हैं कि मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं के काम को ठीक तरीके से नहीं करते हैं.’

बैठक में भाग लेने वाले एक पार्टी कार्यकर्ता के मुताबिक राहुल ने कहा, ‘यह हमारा परिवार है इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं और सरकार के बीच समन्वय होनी चाहिए. भाईचारा होनी चाहिए ताकि साथ मिलकर काम कर सकें. इसके कारण सरकार और पार्टी दोनों मजबूत बनेंगे.’

Advertisement

विपक्ष द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा, ‘अगर किसी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाया है तो वह कांग्रेस है.’

उन्होंने कहा, ‘लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं. लेकिन कांग्रेस सूचना का अधिकार लाने वाली पहली पार्टी है.’

भाजपा और शिव सेना पर चुटकी लेते हुए राहुल ने कहा, ‘भाजपा और शिवसेना सूचना का अधिकार नहीं लायी है. कांग्रेस ने बनाएं हैं, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा, यूआईडीएआई और अन्य जैसे कई प्रभावी कानून.’

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में गांवों में लोगों को बताएं.

मूल्यों में बढ़ोत्तरी के मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं देते हुए राहुल ने कहा कि मूल्यों के साथ आमदनी में भी वृद्धि हुई है. आज लोगों के पास जितना धन है उतना पहले नहीं हुआ करता था. मूल्यों में कमी लाने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement