scorecardresearch
 

नकदी पर कोई दबाव नहीं: रिजर्व बैंक

अमेरिका की रेटिंग घटने से घरेलू बाजार में मची उथल-पुथल के बीच रिजर्व बैंक ने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली में नकदी को लेकर कोई दबाव नहीं है और केंद्रीय बैंक स्थिति पर कड़ी निगाह रखे हुए है.

Advertisement
X
रिजर्व बैंक
रिजर्व बैंक

अमेरिका की रेटिंग घटने से घरेलू बाजार में मची उथल-पुथल के बीच रिजर्व बैंक ने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली में नकदी को लेकर कोई दबाव नहीं है और केंद्रीय बैंक स्थिति पर कड़ी निगाह रखे हुए है.

उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम के दौरान रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सोमवार से स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और हमें फिलहाल कोई दबाव नहीं दिखा है. नकदी की मात्रा पर्याप्त और दायरे में है.’

रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने पिछले शुक्रवार को अमेरिकी वित्तीय साख ‘एएए’ से घटाकर ‘एएप्लस’ कर दिया है. इसके बाद रिजर्व बैंक ने सोमवार को परिपत्र जारी कर कहा कि वह विदेशी मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव रोकने के लिये प्रणाली में रुपया तथा डालर के स्थायी प्रवाह हेतु कदम उठा रहा है. दो दिन में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में जहां शेयर करीब 3 प्रतिशत नीचे आ गया वहीं रुपया अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 45 के ऊपर आ गया.

गोकर्ण ने कहा कि अंतर-बैंक उधारी दर या कॉल रेट्स तथा अन्य मुद्रा बाजार या बाजार रेपो दर ‘काफी स्थिर बना हुआ है.’ उन्होंने पिछले कुछ दिनों से रिजर्व बैंक रुपया-डालर में उतार-चढ़ाव पर नजर रखे हुए है तथा बैंकिंग प्रणाली में नकदी की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने पर बल दिया. हालांकि गोकर्ण ने कहा कि रिजर्व बैंक अमेरिका की रेटिंग घटने का भारत पर पड़ने वाले दीर्घकालिक प्रभाव का आकलन करेगा. इसमें कुछ समय लगेगा.

Advertisement
Advertisement