पंजाब के एक कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एस वाई कुरैशी से मुलाकात कर कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और वहां अराजकता का माहौल व्याप्त है.
इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए भारतीय पुलिस सेवा के पुलिस महानिरीक्षक से कम पद वाले अधिकारी की नियुक्ति नहीं की जाए.
विधानसभा में विपक्ष की नेता राजिंदर कौर भट्टल के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल ने कहा, ‘पंजाब में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ऐसा करना जरूरी है.’ राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी भट्टल ने कहा कि इस समय राज्य के कई जिलों का संचालन पंजाब पुलिस सेवा के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.