लालगढ़ ऑपरेशन खत्म हो चुका है. शायद आप भी यही मान रहे होंगे कि लालगढ़ में ना तो बारुदी सुरंगे हैं और ना ही माओवादी. लेकिन हकीकत कुछ और है. 'आज तक' पहुंचा लालगढ़ के उन इलाकों में, जहां अब माओवादी सक्रिय हैं. हालांकि सरकार का दावा कुछ और ही है.