सोनिया गांधी से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुलाकात के बाद एक तरफ जहां यह अकटलें तेज हो गई हैं कि लालू कांग्रेस से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार को हटाने के लिए ‘धर्मनिरपेक्ष पार्टियों’ को साथ आना चाहिए.
साल 2009 के लोकसभा चुनावों से पहले सीट बंटवारे के मुद्दे पर अलग हो गई राजद-कांग्रेस के एकसाथ दुबारा काम करने की संभावना पर सवाल पूछे जाने पर प्रसाद ने अप्रत्यक्ष रप से कहा कि जदयू-भाजपा गठबंधन से मुकाबला करने के लिए धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकसाथ आना चाहि.
प्रसाद ने कहा ‘राजग 39 प्रतिशत वोटों के साथ आज बिहार पर राज कर रही है जबकि राजग विरोधी 61 प्रतिशत वोट बंटा हुआ है. हम उन्हीं पर ध्यान दे रहे हैं.’
गौरतलब है कि पांच जुलाई को जब लालू ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी तो बिहार से संबंधित कई मुद्दों को सोनिया के सामने उठाया था. इसके अलावा अन्य कई विषयों पर लालू ने कांग्रेस की सुर में सुर ही मिलाया है.