scorecardresearch
 

पढ़ें: 'किंग खान कौन', मनीष दूबे से चैट

बॉलीवुड में किसकी चलती है बादशाहत, यह सवाल अर्से से अपनी जगह कायम है. नंबर गेम भी बॉलीवुड के लिए नया नहीं है.

Advertisement
X

बॉलीवुड में किसकी चलती है 'बादशाहत', यह सवाल अर्से से अपनी जगह कायम है. 'नंबर गेम' भी बॉलीवुड के लिए नया नहीं है.

बॉलीवुड का 'किंग खान' कौन-सलमान, शाहरुख या आमिर? सलमान और आमिर के सफल फिल्‍मों ने बॉलीवुड में यह चर्चा फिर से छेड़ दी है. आज इसी मुद्दे पर आप अपने पसंदीदा एंकर मनीष दूबे के साथ लाइव चैट कर सकते हैं. समय है शाम 4 बजे.

LIVE चैट
मनीष दूबे का प्रोफाइल देखें

मनीष को देश के सबसे कम उम्र के सिनेमा संपादक बनने का गौरव हासिल है. 11 साल से अधिक के अनुभव लिये मनीष 27 वर्ष की छोटी उम्र में ही सिनेमा संपादक बन गए. उन्‍होंने सलमान खान और विवेक ओबराय के बीच विवाद, ऐश्‍वर्या की दुर्घटना, सलमान द्वारा सड़क किनारे फुटपाथ पर सोए लोगों पर गाड़ी चढ़ाकर भागने जैसी अनेक खबरों को सामने लाकर फिल्‍म पत्रकारिता को एक अलग आयाम दिया.

उनकी प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं:

- 2003 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पत्रकार का फिल्‍मगोर पुरस्कार
- 2004 में सर्वश्रेष्ठ फिल्‍म शो "सिनेमा आज तक-एंकर और निर्माता" के लिए आरएपीए पुरस्कार के विजेता

Advertisement

मनीष ने सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह को कवर किया है और ऐसे पहले भारतीय पत्रकार रहे हैं जिन्‍होंने ऑस्‍कर में फिलम 'लगान' के नामांकन के दौरान ऑस्कर को कवर किया और 'देवदास' के प्रीमियर के दौरान कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल को कवर किया.

यह कहना अतिश्‍योक्ति होगी कि मनीष ने भारतीय सिनेमा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सिनेमा बदलते चेहरे को भलीभांति देखा है.

Advertisement
Advertisement