तेलंगाना मुद्दे पर गठित बीएन कृष्णा समिति ने अपनी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट गृहमंत्री पी चिदंबरम को सौंप दी है. इसके साथ ही तेलंगाना के गठन के मसले पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि आगामी 6 जनवरी को 8 दलों से साथ बैठक तय की गई है. इसमें श्रीकृष्ण कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले तेलंगाना मुद्दे पर केंद्र को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए पूर्व न्यायमूर्ति बी एन कृष्णा समिति की आखिरी बैठक हुई. रिपोर्ट की सामग्री को अंतिम रूप दे दिया गया है. पांच सदस्यीय समिति की विज्ञान भवन में दो घंटे से अधिक समय तक बैठक चली.
अलग तेलंगाना राज्य की मांग के आलोक में तीन फरवरी को समिति का गठन किया गया था. समिति ने मंगलवार को कहा था कि रिपोर्ट में लोगों को अधिकतम संतोष प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा.
न्यायमूर्ति श्रीकृष्णा ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीद व्यक्त की थी कि रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश के विभाजन की मांग के मुद्दे का स्थायी समाधान पेश किया जाएगा. उन्होंने ब्योरा देने से इनकार करते हुए उम्मीद व्यक्त की थी कि राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां रिपोर्ट स्वीकार करेंगी और रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद शांति और सौहार्द कायम रहेगा.