अलग तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण समिति की रिपोर्ट गुरुवार को आने की संभावना के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केबिनेट के अपने सहकर्मियों के साथ राज्य की राजनीतिक एवं सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.
अलग तेलंगाना राज्य की मांग के मुद्दे पर गठित की गई पांच सदस्यीय श्रीकृष्ण समिति अपना कार्यकाल समाप्त होने से एक दिन पहले गुरुवार को गृहमंत्री पी चिदंबरम को अपना रिपोर्ट सौंप सकती है.
समिति अलग राज्य के मुद्दे पर कई विकल्प पेश करेगी, जिसमें उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं का भी जिक्र होगा.
सूत्रों ने बताया कि सिंह ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, रक्षा मंत्री एके एंटनी, गृहमंत्री पी चिदंबरम और विधि मंत्री एम वीरप्पा मोइली के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की.
इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि इस बैठक में क्या चर्चा हुई. बहरहाल, ऐसा समझा जा रहा है कि इसमें अलग राज्य के मुद्दे पर विभिन्न सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की गई.
समझा जाता है कि इस बात पर भी विचार किया गया कि अलग तेलंगाना राज्य की मांग स्वीकार किये जाने पर अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की मांग उठने की संभावना है.