संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गुरुवार को विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी की नजरें चार हो गयीं.
दरअसल, दोनों नेताओं के बीच इस संक्षिप्त भेंट का कोई कार्यक्रम तय नहीं था बल्कि अलग-अलग बैठकों में शिरकत कर जब दोनों नेता पार्किंग लॉट में आए तो दोनों की नजरें चार हो गयीं ।
भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने एक दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया और न्यूयॉर्क की अब तक की यात्रा के बारे में जाना.
कृष्णा ने कुरैशी से पाकिस्तान में आयी बाढ़ की स्थिति के बारे में पूछा. इसके बदले कुरैशी ने अपनी सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी और भारत की ओर से दो करोड़ डॉलर की मदद के लिए कृष्णा को धन्यवाद दिया. राजनयिक ने दोनों नेताओं की मुलाकात को ‘संयोगवश हुई मुलाकात’ करार दिया.