scorecardresearch
 

किंगफिशर ने नहीं की राहत पैकेज की मांगः रवि

नागरिक उड्डयन मंत्री व्यालार रवि ने कहा कि संकट से घिरी विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस ने केंद्र से किसी राहत पैकेज की मांग नहीं की है.

Advertisement
X
किंगफिशर एयरलाइंस
किंगफिशर एयरलाइंस

नागरिक उड्डयन मंत्री व्यालार रवि ने कहा कि संकट से घिरी विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस ने केंद्र से किसी राहत पैकेज की मांग नहीं की है.

रवि ने एक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं को बताया, ‘यह मेरे मंत्रालय के समक्ष नहीं आया है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी माल्या से मुलाकात हुई लेकिन मैं यह खुलासा नहीं कर सकता कि उन्होंने क्या चर्चा की.’

मंत्री ने शनिवार को स्पष्ट किया था कि सरकार के समक्ष न तो इस तरह का कोई राहत पैकेज लंबित है और न ही किंगफिशर एयरलाइंस के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसे प्रस्तावित किया है.

नागरिक उड्डयन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस पर एक दिन में फैसला नहीं हो सकता, प्रस्ताव आने पर ही हम इस पर विचार कर सकते हैं.

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की अमेरिका में जामा तलाशी के संदर्भ में रवि ने कहा कि यह ‘दुर्भाग्यूपर्ण’ है. उन्होंने कहा, ‘यह देश का अपमान है.’

Advertisement

घटना के लिए अमेरिका द्वारा माफी मांगे जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह इस बात की स्वीकारोक्ति है कि उसने गलत किया.

Advertisement
Advertisement