सलमान खुर्शीद के धमकी भरे वीडियो आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए ट्विट किया है कि उन्हें जान से मारने से किसी को कोई सहायता नहीं मिलने वाली क्योंकि पूरा देश जाग गया है, एक अरविंद मरेगा तो 100 अरविंद खड़े होंगे.
अरविंद ने लिखा, ‘सलमान खुर्शीद ने मुझे धमकी दी है. जो भाषा उन्होंने इस्तेमाल की है वो भाषा इस देश के कानून मंत्री को शोभा नहीं देती.’
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को भी आगाह करते हुए कहा है उसे देश के गुस्से को पहचानना चाहिए, अब धमकियों से काम नहीं चलेगा. बहरहाल, केजरीवाल के ताजा आरोपों को लेकर देश की सियासत और गरमा गई है.
अरविंद ने लिखा, ‘मुझे धमकी देने से अच्छा है कि कांग्रेस जनता के गुस्से को समझे और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए पुख्ता कदम उठाए.’
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को किए जाने वाले खुलासे पर कहा, ‘अभी मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं. मुझे नहीं पता बीजेपी क्यों चिंतित है. हम जिसके संबंध में भी खुलासा करने वाले हैं इस देश में उनके साथ कुछ भी नहीं होगा. हम या मीडिया किसी के संबंध में खुलासा करते रहें लेकिन राजनेताओं के इस देश में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो इससे साफ निकल जाएंगे.’
दिग्विजय सिंह पर केजरीवाल ने कहा, ‘हम हमेशा से ही यह कहते रहे हैं कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच में एक दूसरे के परिवारवालों पर हमला नहीं करने का डील हो रखा है.’ मयंक गांधी के संबंध में केजरीवाल ने कहा, मैंने स्टोरी नहीं पढ़ी है. मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि हमारी भी जांच करवायी जाए और यदि कोई भी दोषी साबित हुआ तो उसे दोहरी सजा दी जाए.’
हालांकि केजरीवाल ने कैमरे के सामने तो बताने से इंकार किया लेकिन उन्होंने यह संकेत दिया है कि यह खुलासा कांग्रेस से संबंधित नहीं है. इससे यह संभावना बनने लगी है कि यह खुलासा बीजेपी या एनसीपी से संबंधित होगा. केजरीवाल से बात करते वक्त अंजलि भी मौजूद थीं लेकिन उन्होंने इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा.