कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन ने कहा है कि वे घाटी में लौटने को तैयार हैं, बशर्तें उन्हें समायोजित करने के लिए कम से कम तीन उपनगरों की स्थापना हो.
जागती टिनामेंट कमेटी के अध्यक्ष एसएल पंडित ने कहा, ‘‘कश्मीरी पंडित घाटी में लौटने को तैयार हैं, बशर्तें अनंतनाग, श्रीनगर और बारामुला जिलों में उनके लिए कम से कम तीन उपनगरों की स्थापना हो, ताकि वहां पर 25 हजार परिवार रह सकें.’’
जम्मू में कश्मीरियों प्रवासियों के लिए नवनिर्मित जागती टाउनशिप के निवासी पंडित ने कहा कि सुरक्षा कारणों से कश्मीरी प्रवासियों के लिए उनके पैतृक गांवों में पुनर्वास संभव नहीं है.