हरियाणा के हिसार में हंगामा जारी है. जाट समुदाय का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि हिसार में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. सेना को भी बुलाया गया है. जिला प्रशासन ने बाजार बंद करा दिए हैं और दोपहर तीन बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा.
उधर, हिसार के उकलाना में एक मालगाड़ी रोकने के चक्कर में जाट समुदाय के दो प्रदर्शनकारी कटकर मर गए. गुस्साए लोगों ने मालगाड़ी के ड्राइवर की बुरी तरह से पिटाई कर दी और उकलाना स्टेशन में आग भी लगा दी.
इस बीच आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय के लोगों ने सोमवार को हिसार में जोरदार प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी. इससे जाट लोगों का गुस्सा और भड़क उठा. लोग सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया.
दिल्ली-हिसार और हिसार-चंडीगढ़ हाईवे बंद पड़ा है. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियां भी फूंक डाली. साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच और एक कॉटन मिल को आग के हवाले कर दिया गया.