कांग्रेस के असंतुष्ट सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे और अपने टेलीविजन चैनल द्वारा सोनिया, राहुल और पार्टी को निशाना बनाए जाने को लेकर खेद प्रकट करेंगे. यह दावा जगन के चाचा ने आज यहां किया.
दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी के भाई वाई एस विवेकानंद रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जब जगन सोनिया से मिलेंगे तो वह भी उनके साथ होंगे. हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि यह मुलाकात कब होगी.
जगन के स्वामित्व वाले तेलगू टेलीविजन चैनल ‘साक्षी’ ने पिछले हफ्ते सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा था. इसके बाद मुख्यमंत्री के रोसैया के पद से हटने समेत कई राजनैतिक घटनाक्रम देखने को मिले थे.
विवेकानंद रेड्डी ने कहा कि चैनल के जरिए पार्टी और उसके आला नेताओं पर किए गए हमले से हर कांग्रेस आहत है, लेकिन उन्होंने यह कहने की कोशिश की कि हो सकता है जगन को इसकी जानकारी न हो.
उन्होंने कहा कि चैनल के संपादकों को ऐसे प्रसारणों के बारे में उचित सलाह दी जानी चाहिए.