अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया है जिसके जरिए माउस बटन को क्लिक करते ही धरती के बारे में सभी ऐतिहासिक और भूगर्भीय सूचनाएं जुटाई जा सकती हैं.
सिडनी यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय टीम द्वारा विकसित किए गए इस सॉफ्टवेयर का नाम ‘जीप्लेट्स 1.0’ है. इसके जरिए कोई भी आसानी से धरती की टेक्टोनिक प्लेटों महाद्वीपों और महासागरों को देख सकता है.
सिडनी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ जीयोफिजिक्स के प्रोफेसर डीटमैर मुलर ने बताया कि यह कुछ गूगल अर्थ की तरह है.
सॉफ्वेयर का विकास करने वालों का कहना है कि धरती की सतह के काफी नीचे छिपे तेल प्राकृतिक गैस और खनिज भंडार का पता लगाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.