scorecardresearch
 

चाहिए तुरंत जानकारी, इंटरनेट से जुड़ें

जानकारी पाने की आजादी सभी को है. जानकारी आप अपने अनुभव, पढ़ाई या दूसरों के अनुभव से प्राप्त कर सकते हैं. पहले किसी भी जानकारी को एकत्र करने के लिए आपको मोटी किताबें पढ़नी पड़ती थीं, लोगों से बात करनी पड़ती थी, मगर इंटरनेट ने जानकारी के अधिकार के आयाम में नया अध्याय जोड़ा है.

Advertisement
X
इंटरनेट
इंटरनेट

जानकारी पाने की आजादी सभी को है. जानकारी आप अपने अनुभव, पढ़ाई या दूसरों के अनुभव से प्राप्त कर सकते हैं. पहले किसी भी जानकारी को एकत्र करने के लिए आपको मोटी किताबें पढ़नी पड़ती थीं, लोगों से बात करनी पड़ती थी, मगर इंटरनेट ने जानकारी के अधिकार के आयाम में नया अध्याय जोड़ा है.

आज इंटरनेट की एक क्लिक से आप दुनिया के किसी भी कोने की जानकारी अपने टेबल पर पा सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं दुनिया के किसी भी कोने से आप बहुत आसानी से कोई भी जानकारी ले सकते हैं.

कंप्यूटर एक्सपर्ट ईशान जोगी का कहना है, आज से करीब 15 साल पहले लोगों के लिए जानकारी एकत्र करना लोहे के चने चबाने जैसा मुश्किल था. मगर इंटरनेट आने के बाद सबकुछ आसान हो गया है. खास तौर से गूगल और याहू जैसे सर्च इंजनों ने जानकारी प्राप्त करना और भी आसान बना दिया है. साथ ही दोनों अपनी सेवा में हर रोज कुछ न कुछ नया इजाफा कर रहे हैं.

गूगल गुडगांव में मैनेजर के तौर पर कार्यरत अनिका मित्तल का कहना है कि गूगल हर दिन अपनी सेवाएं बेहतर करने में जुटा हुआ है. सिर्फ अंग्रेजी भाषा से शुरुआत कर आज वह हिन्दी सहित भारत की कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है. हमारी कोशिश हमेशा यही होती है कि हमसे जुड़ने वाले इंटरनेट उपभोक्ताओं को सही और अच्छी जानकारी मिले.{mospagebreak}

Advertisement

एक वक्त था जब इंटरनेट पर जानकारी पाने वाले सिर्फ गूगल और याहू से जुड़ी छोटी-छोटी वेबसाइटों पर निर्भर थे, जिनमें कई बार सभी विषयों की पूरी जानकारी नहीं होती थी. मगर विकिपिडिया के आने के बाद अब यह परेशानी भी खत्म हो गयी है. विकिपिडिया पर सभी विषयों की जानकारी मौजूद है.

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि विकिपिडिया पर मौजूद जानकारी पर पूरी तरह यकीन नहीं किया जा सकता, क्योंकि इस वेबसाइट को आम लोग ही अपडेट करते हैं. कंप्यूटर विशेषज्ञ दिव्यांशु सिंह का कहना है विकिपिडिया पर मौजूद जानकारी कई बार गलत भी होती है. मगर इसके माध्यम से हमें उस विषय के बारे में मोटी-मोटी जानकारी मिल जाती है, जिसके बाद हम आसानी से उसके बारे में दूसरे स्रोतों से भी पता कर सकते हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि इंटरनेट पर विकिपिडिया का मौजूद होना बेहद अच्छा है.

इंटरनेट ने जानकारी के सभी आयाम को नया रूप दिया है. अगर हमें किसी की तस्वीरें देखनी हो तो सिर्फ एक क्लिक, अगर कोई नक्शा देखना हो तो भी वह इंटरनेट पर मौजूद है. यानी अगर आप इंटरनेट इस्लेमाल करना जानते हैं तो दुनिया की ज्यादातर जानकारी पाना आपके लिए बहुत आसान है.

(16 मार्च: फ्रीडम ऑफ इंफॉरमेशन डे पर विशेष)

Advertisement
Advertisement