देश ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके 94वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने इंदिरा को उनकी जन्मतिथि पर श्रद्धांजलि दी.
कई नेताओं ने इंदिरा की समाधि शक्ति स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. प्रतिभा और अंसारी के अलावा संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, कमलनाथ, सुशील कुमार शिंदे, कृष्णा तीरथ, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया समेत कई लोग शक्ति स्थल पर पहुंचे.
राजनीतिक तौर पर प्रभावशाली नेहरु परिवार में 19 नवंबर, 1917 को जन्म लेने वाली इंदिरा भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उनके पिता जवाहर लाल नेहरु भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम चेहरा थे.
नेहरु का 1964 में निधन होने के बाद इंदिरा राज्यसभा सदस्य बनीं और उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मंत्रिमंडल में सूचना और प्रसारण मंत्री के तौर पर जगह मिली. इंदिरा 1966 से 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनीं. उनकी 31 अक्टूबर, 1984 को हत्या हो गई.