सदियों से दुनियाभर के गणितज्ञों के लिए पहेली बनी रही एक गणितीय समस्या को एक भारतीय गणितज्ञ ने सुलझाने का दावा किया है.
आगरा के शौकिया गणितज्ञ निर्भय सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने किसी भी संख्या का क्यूब रूट निकालने का सरल तरीका खोज लिया है, जिसके सहारे छात्र और इंजीनियर कुछ ही समय में क्यूब रूट निकाल सकते हैं.
सिंह एक सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं. वह राजस्थान के सम्भर में हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड से सेवानिवृत्त हुए.
सिंह सम, विषम, दाशमलव संख्या, जैसी किसी भी संख्या का मिनटों में क्यूब रूट निकालने में सफलता पाने का दावा करते हैं.
सिंह ने हालांकि कहा कि वह तब तक इस तरीके को सार्वजनिक नहीं करेंगे, जब तक कि उन्हें इसका पेटेंट हासिल नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि वह इस तरीके पर पेटेंट हासिल करना चाहते हैं, ताकि इस खोज का श्रेय भारत को मिले.
नाहर ने अपनी खोज को कई शोध पत्रिकाओं के पास भेजा है, लेकिन कहीं से कुछ जवाब नहीं आया है.
क्यूब रूट उस संख्या को कहते हैं, जिसे खुद से ही तीन बार गुणा करने पर हम किसी अन्य संख्या को पाते हैं.
हालांकि क्यूब रूट निकालने के कई तरीके मौजूद हैं, लेकिन ये जटिल हैं और इनमें समय अधिक लगता है.
न्यूटन ने क्यूब रूट निकालने का फार्मूला दिया था जो कुछ हद तक सटीक उत्तर दे सकता था, लेकिन सिंह का दावा है कि उनके फार्मूले से बिल्कुल सटीक उत्तर हासिल हो सकता है.
सिंह ने कहा कि उन्हें अपने पोते को पढ़ाते वक्त समस्या आई और उसके बाद उन्होंने इस पर मेहनत की तथा छह महीने में उन्हें फार्मूला तैयार करने में सफलता मिल गई.