scorecardresearch
 

इंटरनेट पर कितनी तेजी से फैलती हैं खबरें, पता चलेगा गणित के सूत्र से

जानीमानी शख्सियतों के राज इंटरनेट पर इतनी तेजी से कैसे फैल जाते हैं, इसके समय का पता गणित के सूत्र से लगाया जा सकता है. यह सुनकर आपको आश्चर्य जरूर होगा लेकिन वैज्ञानिकों ने ऐसा ही फार्मूला इजाद करने का दावा किया है.

Advertisement
X

जानीमानी शख्सियतों के राज इंटरनेट पर इतनी तेजी से कैसे फैल जाते हैं, इसके समय का पता गणित के सूत्र से लगाया जा सकता है. यह सुनकर आपको आश्चर्य जरूर होगा लेकिन वैज्ञानिकों ने ऐसा ही फार्मूला इजाद करने का दावा किया है.

इतालवी वैज्ञानिकों ने गणित का ऐसा फार्मूला तैयार किया है जो फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अटकलों, अफवाहों और गपशप के फैलने के समय का आकलन कर लेता है.

रोम के ला सापियंजा विश्वविद्यालय में अनुसंधानकर्ताओं ने इस लिहाज से एक समीकरण बनाया है.

डेली मेल की खबर के अनुसार शोधकर्ताओं ने इस लिहाज से गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स द्वारा अपनी एक पत्नी को भेजे गये संदेश तथा फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सार्कोजी और उनकी पत्नी कार्ला ब्रूनी के बीच के कथित विवाद के उदाहरण को प्रस्तुत किया है, जिसके बारे में खबरें ट्विटर और फेसबुक पर जंगल की आग की तरह फैल गयीं.

Advertisement

विश्वविद्यालय के प्रमुख शोधकर्ता अलेसेंद्रो पानकोनेसी ने कहा कि यह दिखाता है कि आजकल खबरें और अफवाहें कितनी तेजी से फैलती हैं. यह जुखाम की तरह है.

Advertisement
Advertisement