आईबी के सूत्रों ने एक चौंकाने वाले खुलासा करते हुए कहा है कि आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने दो साल के अंदर 40 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं. चंदा, उगाही और हवाला के जरिए ये रकम जुटाई गई है.
इस खुलासे में सबसे हैरान करनेवाली बात ये है कि लोकल स्तर काम करने वाले कई राजनीतिक दलों ने भी आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन को पैसे दिए हैं.
आईबी ने पूरे मामले की जांच के लिए एक संयुक्त टीम गठित की है और आईएम से जुड़े 37 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ऐसा माना जा रहा है आतंकी संगठन आईएम ने इतनी बड़ी रकम की उगाही हथियार खरीदने, गोलाबारूद का इंतजाम करने और नेटवर्क की ताकत बढाने के लिए किया है.
दिल्ली में जब पुलिस प्रमुखों की बैठक हुई थी उसमें ये जानकारी गृहमंत्री को सौंपी गई थी. पूरे खुलासे में चौकानेवाली बात एक ये भी है कि आतंकवादी संगठन आईएम को देश के अमूमन हर इलाके से फंड मिले हैं, लेकिन गोवा, मुंबई के कुछ हिस्से, कर्नाटक, पूर्वी यूपी, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से और यहां तक की दिल्ली में भी आईएम को फंड मिले हैं.