बुधवार को शहर में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट के सिलसिले में महाराष्ट्र एटीएस कर्नाटक और गुजरात के जेलों में बंद इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के कथित आरोपी सदस्यों से पूछताछ करेगी.
इस मामले के सिलसिले में एटीएस, कोलकाता पुलिस से भी मदद लेगी. कोलकाता से किसी संदिग्ध व्यक्ति के मुंबई आने और बम विस्फोटों के बाद भूमिगत हो जाने को लेकर एटीएस जांच करेगी. श्रृंखलाबद्ध तरीके से हुए तीन बम विस्फोटों में 19 लोगों की मौत हो गयी थी और 130 से अधिक लोग घायल हो गये थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘कर्नाटक से पुलिस का एक दल हमारी मदद करने के लिए आ गया है. महाराष्ट्र एटीएस का एक दल कर्नाटक और अहमदाबाद के जेलों में बंद आईएम के सदस्यों से पूछताछ करने के लिए भी जाएगी.
गुजरात में वर्ष 2008 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट के मामले में आईएम के एक कथित सदस्य दानिश रियाज को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया था. एटीएस दानिश से भी पूछताछ करेगी.
कर्नाटक में इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्यों रियाज और इकबाल भटकल के परिवारिक सदस्यों से संबंध रखने वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है.