scorecardresearch
 

अमेरिका: एयरपोर्ट पर भारतीय राजदूत से बदसलूकी

अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर से बदसलूकी का मामला सामने आया है. मीरा एक कार्यक्रम में शिरकत करने गई थीं. वहां से लौटते वक्त जैक्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनसे बदसलूकी की गई.

Advertisement
X

अमेरिका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर से बदसलूकी का मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है कि 4 दिसंबर को मीरा शंकर मिसीसिपी यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने गई थीं. वहां से लौटते वक्त जैक्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षाकर्मी ने मीरा को एयरपोर्ट सुरक्षा लाइन से बाकायदा बाहर लाया गया और उनके बार-बार बताने पर कि वो भारतीय राजदूत हैं बदसलूकी की.

मीरा को मिसीसिपी से बाल्टीमोर जाना था. मीरा ने सुरक्षाकर्मी से कई बार अपने ओहदे के बारे में बताया, कई पेपर भी दिखाए लेकिन सुरक्षाकर्मी पर कोई भी असर नहीं पड़ा.

मीरा को वीआईपी रूम ले जाया गया और जहां उनसे बदसलूकी की गई. चश्मदीद के मुताबिक मीरा साड़ी पहने हुई थीं, और जैक्सन एयरपोर्ट में पूरे शरीर को स्कैन करने वाल स्कैनर नहीं मौजूद है. मामला सामने आने के बाद मिसीसिपी के गवर्नर हेली बार्बर्स के प्रवक्ता डेन टर्नर ने मामले की जांच की बात कही है.

Advertisement
Advertisement