वैश्विक अनिश्चितता के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मध्यम से लम्बी अवधि में देश का विकास 8.5 से नौ फीसदी की दर से होगा.
मुखर्जी ने यह बात एशियाई विकास बैंक-भारत साझेदारी के रजत जयंती समारोह में कही. उन्होंने कहा, 'मध्यम से लम्बी अवधि में भारत 8.5 से नौ फीसदी विकास दर के रास्ते पर है.' उन्होंने हालांकि आर्थिक चुनौतियों से सावधान रहने के लिए भी आगाह किया. मुखर्जी ने खाद्य सुरक्षा और कीमतों में अस्थिरता को एक बड़ी चुनौती बताया.
उन्होंने इसके समाधान के लिए उपज बढ़ाने और उसके लिए आधारभूत संरचना के विकास को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के विकास पर 1000 अरब डॉलर खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है, जो देश के सकल घरेलू उत्पादन का 10 फीसदी है.