scorecardresearch
 

8.5 प्रतिशत विकास दर पाने की संभावना: रंगराजन

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2011 तक 8.5 प्रतिशत की दर पर पहुंचनी चाहिए लेकिन मॉनसून के खत्म होने तक खाद्य के मोर्चे पर मुद्रास्फीति के दबाव एक बड़ी नीतिगत चिंता है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2011 तक 8.5 प्रतिशत की दर पर पहुंचनी चाहिए लेकिन मॉनसून के खत्म होने तक खाद्य के मोर्चे पर मुद्रास्फीति के दबाव एक बड़ी नीतिगत चिंता है.

उन्होंने कहा, ‘‘मॉनसून के सामान्य रहने की उम्मीद है, इसके चलते कृषि विकास 4.5 प्रतिशत हो सकता है. खेती में उत्पादन में इस बढ़त से और औद्योगिक तथा सेवा क्षेत्रों के भी पिछले साल करीब करीब इसी दर से बढ़ने से हम 8.5 प्रतिशत की विकास दर पाने में सक्षम हो सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्र हैं, जिनमें नीति निर्माताओं को तत्काल शामिल होने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement