scorecardresearch
 

दिल्ली विस्फोट के बाद कानपुर में भी बढ़ाई सुरक्षा

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुये बम विस्फोट के बाद कानपुर पुलिस भी अलर्ट हो गयी है. रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और मॉल मल्टीप्लेक्स में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement
X

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुये बम विस्फोट के बाद कानपुर पुलिस भी अलर्ट हो गयी है. रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और मॉल मल्टीप्लेक्स में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कई जगहों पर लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है और सामान की जांच की जा रही है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में बम विस्फोट की खबर के बाद ही शहर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. रेलवे पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. इस दौरान स्टेशन पर आने और जाने वाली गाड़ियों के डिब्बों में भी यात्रियों के सामान की तलाशी ली गयी.

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और हर आने जाने वाले यात्री पर नजर रखी जा रही है और संदिग्ध यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है. अभी तक रेलवे स्टेशन पर कोई भी संदिग्ध वस्तु या यात्री नहीं मिला है. शहर के झकरकटी बस अडडे पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और यहां भी यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है तथा आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और भीड़भाड़ वाले बाजारों और मल्टीप्लेक्स और माल में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर भी सर्तकता बढ़ा दी गयी है.

Advertisement
Advertisement