अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारत को ओलंपिक से संभावित प्रतिबंध झेलने के प्रति चेताया. समिति ने कहा कि भारत अपने देश में खेल प्रमुखों से जुड़े विवाद को सुलझाए वरना उसे ओलंपकि में पाबंदी का सामना करना पड़ सकता है.
दो दिवसीय बैठक के बाद समिति के कार्यकारी बोर्ड ने कहा कि भारत को कई मुद्दों का ख्याल रखना होगा.
समिति ने एक बयान में कहा, ‘यदि मामले में सकारात्मक विकास नहीं होता है तो आईओसी का कार्यकारी बोर्ड उचित उपाय और कार्रवाई करने पर विचार करेगा जिससे ओलंपिक और आगामी अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत के प्रतिनिधित्व और सहभागिता पर गंभीर असर पड़ सकता है.’