ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक संघ ने कहा है कि हमारी टीमें कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगी और कुछ ही दिनों में टीमें दिल्ली पहुंच जाएंगी.
वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड चीफ द मिशन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कॉमनवेल्थ अधिकारियों ने धोखा दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें दिखाया कुछ गया गया और दिया कुछ और.
ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक संघ ने कहा है कि भारत को कॉमनवेल्थ का अधिकार नहीं मिलना था. इस बीच इंग्लैंड के एथलीटों ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बनाए गए खेलगांव में रहने से साफ मना कर दिया गया है. एथलीटों का कहना है कि हम खेलगांव की बजाय होटल में रहेंगे.